How To Take Care Of A Dog ( कुत्ते की देखभाल कैसे करें)
कुत्ते हमारे परिवार के सदस्य के साथ - साथ एक अच्छे दोस्त भी होते है। यह घर की रखवाली के साथ - साथ हमारा दिल भी बहलाते है। परिवार के सदस्य होने के नाते इनकी अच्छे से देखभाल करना जरूरी है। कुत्तों की सफाई करना, उसे एक अच्छा स्थान देना जहाँ वह आराम से रह सके, समय - समय पर चेकअप करना इसमे शामिल है। इसके विपरीत अगर कुत्तों की देखभाल न की जाये तो वे कई तरह की बिमारियों का शिकार हो सकते है जेसे डैंड्रफ, परजीवी का होना इत्यादि जो की मनुष्यों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते है। तो आइयें जानते है की इनकी देखभाल कैसे की जाये ताकि हमारा प्यारा कुत्ता स्वस्थ रह सके।
कुत्ते के साथ आपका व्यवहार :-
आपके अच्छे व्यवहार से हमारा मतलब कुत्ते की हर छोटी बड़ी आदतों पर ध्यान दें, उसके ऊपर हाथ फेरना उन पर जोर से न चिलायें अपने कुत्ते से ऐसा ट्रीट करें जेसे आप अपने बच्चों से ट्रीट करते है, क्यूँकि इंसानों की भांति सभी जानवर भी प्यार का भूखे होते हैं और इसी प्यार की खातिर जानवर हमारे आगे - पीछे चकर काटते रहते है। जानवरों की देखभाल करने में सबसे एहम कदम आपका व्यवहार।आपका व्यवहार अच्छा न होने से कुत्ता आप से असहज महसुस कर सकता है। कुत्ते का व्यवहार काफी हद तक आपके व्यवहार पर निर्भर करता है। इसलिए अपना व्यवहार अच्छा करें।
अपने कुत्ते को साफ़-सुथरा वातावरण दें :-
(i) हमेशा अपने कुत्ते को साफ़ सुथरी जगह दें,जहाँ कुत्ते का सोने या आराम करने का स्थान हो उस स्थान को साफ व सूखा रखें।
(ii) कुत्ते को एक सप्ताह में लगभग दो बार नहलाएं जिससे उसकी स्किन और बाल साफ रहे। जिससे आपके कुत्ते को किसी तरह की एलर्जी या परजीवि का खतरा न हो।
(iii) समय -समय पर कुत्ते के बालों की कंघी करे जिससे उसकी बालों की ग्रोथ बनी रहे और पुराने बाल निकल जाये जिस से आपका कुत्ता आकर्षक भी दिखेगा।
(iv) समय - समय पर अपने कुत्ते के बालों और नाखुन काटने चाहिए।
(v) अपने कुत्ते के कानो को साफ़ रखे इसके साथ कुत्ते के दाँतों पर भी विशेष ध्यान दें।
खाने पीने का खास ध्यान :-
यह तो हम सभी जानते है की कुत्ता खाने - पीने के लिए हमेशा तैयार रहता है कुत्ते हमेशा ही जो उससे दे खा जाते है। परन्तु इस्सका मतलब यह नहीं की हम उसके खाने - पीने का ध्यान न दें।
(i) अपने कुत्ते को एक हेल्थी एवं संतुलित आहार दें।
(ii ) कुत्ते को मीठा जेसे चॉकलेट, सॉफ्ट डीपेय पदार्थ और आइसक्रीम इत्यादि मीठा न दें। एक कुत्ते का शरीर इन चीजों को सही से नहीं पचा सकता है जिस कारण वह पेट की कई सारी बिमारियों का शिकार हो जाता है। इन सभी खाद्य पदार्थ खाने के बाद कुत्ते को उलटी, टाइफॉइड इत्यादि बीमारों होने का खतरा हो सकता है।
(iii) अपने कुत्ते को हमेशा साफ़ पानी दें पर उसके बर्तन को समय -समय पर साफ करें।
(iv) अपने कुत्ते को एलकोहल न दें, इसे कुत्ते को पचने में काफी परेशानी हो जाती है यहाँ तक कुत्ते की मौत तक हो सकती है।
कुत्ते को अच्छी आदतें सीखना :-
अपने कुत्ते को कुछ अच्छी आदते सिखाये जैसे:-
(i) अपने कुत्तें को अन्य जानवरों के साथ रेहने की ट्रेनिंग दें जिससे आपको उससे बाहर ले जाने में आपको कठिनाई न हो।
(ii) कुत्तों को इस तरह से ट्रैन करें जिससे वह बच्चों या अन्य किसी अपरिचित व्यक्ति को हानि न पहुंचाएं।
(iii) अपने कुत्ते को हमेशा एक ट्रीट देकर उसकी अच्छी आदत या उसके अच्छे कामों को सराहें।
नियमित चेकअप :-
समय - समय पर अपने कुत्ते को चिकित्सक से अवश्य दिखाएँ और सभी टीके लगवाएं जिससे आपका कुत्ता सभी बिमारियों से दूर रहे। यह हम्मारी जिम्मेदारी है की अपने कुत्ते को नियमित चेकअप के लिए नजदीकी चिकित्सा ले जाये। इसके आलावा आप अपने जानवर की इंसोरेंस भी करवा सकते है।
एक स्वस्थ कुत्ता हमारे परिवार को स्वस्थ रख सकता है।
एक स्वस्थ कुत्ता हमारे परिवार को स्वस्थ रख सकता है।
जब कुत्ते वाहनों में हो :-
(i) कई बार जब हम घर पर अकेले होते है और हमे मार्किट शॉपिंग करने जाना पड़ जाता है या फिर कभी हम घूमने निकले और अपने कुत्ते को हम अपने साथ ले जाए और किसी ऐसी जगह जाना पड़ जाये जहाँ आप अपने कुत्ते को साथ नहीं ले जा सकते है तो आप उससे अपने कार में ही बंद कर के रख देते है। इस परिस्थिति में कार बंद होने के कारण अन्दर से काफी गर्म हो जाती है जिस कारण कुत्तों को काफी परेशानी आती है इस परिस्थिति में कुत्ते की मौत तक हो सकती है। अगर ऐसी परिस्थिति हो तो अपनी के शीशे को थोड़ा खोल के रख ले जिस से कार के अंदर का तापमान ज्यादा न बड़े।
(ii) कुत्ते को बाहर कार में ले जाते समय उससे सीट बेल्ट जरूर पहना ले , कुत्तो के लिए कई तरह से कार कीटस आती है जिसे खरीदकर आप अपने कुत्ते को कार या बाइक पर सेफ रख रकते है।
Tags:
Dogs
Post a Comment
1 Comments
hello nick kash apne bahuti badhiya information shere ki hey. jyadatar logo ko dog care ke bare me khyal nahi hota hai lekin apke article ki madad se badhiya information milegi
ReplyDeleteyaha mene bhi dog health care ke bare me badhiya tipd batayi hai
top 10 everything hrlpful dog health care tips: https://bit.ly/33QBCpJ