How to Check a pure breed of a Golden Retriever 

( गोल्डन रिट्रीवर की शुद्ध नस्ल की जांच कैसे करें )

How to Check a pure breed of a Golden Retriever in hindi | Pure Golden Retriever | Golden Retriever Puppy | Pet Dog |

गोल्डन रिट्रीवर दुनिया की सबसे पसंदीदा कुत्तों की नस्लों में से एक है। गोल्डन रिट्रीवर स्मार्ट, प्रशिक्षित और मैत्रीपूर्ण स्वभाव के लिए प्रसिद्ध है । यह  बड़े, मजबूत कुत्ते हैं जिनमें घना कोट होते हैं । गोल्डन रिट्रीवर्स के तीन मुख्य प्रकार हैं 

1. ब्रिटिश प्रकार में एक व्यापक, छोटा थूथन, छोटे पैर और पूंछ, एक गहरी छाती और एक अवरुद्ध माथे है वाले होते है । ब्रिटिश गोल्डन रिट्रीवर्स गोल्डन या क्रीम के कोट में होते हैं, लेकिन लाल, सफेद कभी नहीं होते हैं। 


2. अमेरिकी गोल्डन रिट्रीवर्स ब्रिटिश लोगों की तुलना में लंबे होते  हैं। 


3. कनाडाई प्रकारों में पतले, गहरे रंग के कोट होते हैं और आमतौर पर अन्य प्रकारों की तुलना में लंबे और दुबले होते हैं। इन सभी प्रकार के पिल्लों में आमतौर पर एक बहुत हल्का कोट होता है जो समय के साथ गहरा हो जाता है।


गोल्डन रिट्रीवर उन परिवारों के लिए एक अच्छा चुनाव है जो कुत्ता पहली बार पाल रहे हों क्योंकि इन्हें पलना, सीखना आसान होता है इसी के साथ साथ ये किसी भी तरह के परिवार और परिस्थितियों में रह लेते है। यह बच्चों को बहुत पसंद करते है किन्तु यह गॉर्ड डॉग नहीं होते है और इन्हें एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। 

परन्तु हमे यह ज्ञान होना भी जरूरी है की एक शुद्ध नस्ल का कुत्ता कैसे लें। तो आइये आज इस टॉपिक में जानते है की एक शुद्ध गोल्डन रिट्रीवर लेने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।



पहले सभी दस्तावेजों की जांच करें:-


1 . दूकानदार के सभी दस्तावेज जांचना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो की एक कुत्ता लेने से पहले करनी चाहिए। ऐसा करने से आप काफी हद तक किसी फर्जी विक्रेता से बच सकते है। 

2 . जब आप किसी गोल्डन रिट्रीवर को ले तो आपको उन कुत्तों के सारे दस्तावेज जाँच लेने चाहिए जिससे आपको यह पता चल सकता है की कुत्ता किता शुद्ध नस्ल का है। 

गोल्डन रिट्रीवर का कोट:- 


गोल्डन रिट्रीवर लेने से पहले उनका कोट देखना बहुत जरूरी है, हमेशा यह ध्यान दें की गोल्डन रिट्रीवर दो कोट में आते है जैसे गोल्डन और हल्का गोल्डन। इसके साथ साथ इनके बाल लम्बे व घने बाल होते है यदि आपको छोटे व कम बाल कुत्ता दे तो उसे न लें। ऐसे पिल्लै दो या इस से अधिक कुत्तों की ब्रीड मिक्स हो सकती है। 

 इसके इलावा यह भी ध्यान दें की एक शुद्ध नस्ल के गोल्डन रिट्रीवर पिल्लै के कान, नथुने और पीठ पर उसके अन्य शरीर के रंग की अपेक्षा गहरे रंग होता है। इसके आलावा यदि इनके चेहरे या फिर शरीर पर कोई अन्य रंग नहीं होना चाहिए। 





कान:-

गोल्डन रिट्रीवर लेते समय उनके कानों को जाँच लें, एक शुद्ध पप्पी के कान त्रिकोण और निचे की और झुके होते है।  इसके साथ साथ उनके कानों में लम्बे बाल होते है। कई बार दुकानदार लेब्रा मिक्स ब्रीड दे देते है जिनके कानों में बहुत कम या कहें छोटे बाल होते है तो ऐसे में हमेशा यह ध्यान दें की कुत्ते के कानों के बाल लम्बे हों। 




पूंछ:-

इन कुत्तों की पूंछ सीधी या थोड़ी सी ऊपर की ओर मुड़ी होती है परन्तु इसमें कोई कर्व नहीं होते है और साथ ही इनके पूंछ में लम्बे और घने बाल होते है।  इसलिए हमेशा ध्यान दें की जो पप्पी आप चुन रहे है उसकी पूंछ सीधी और लम्बे बालों वाली हो। 




कुत्त्ते के माँ पिता को देखें:-


एक गोल्डन रिट्रीवर लेने से पहले आपको उनके माता पिता को देख लेना चाहिए ध्यान दें अगर उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं है। अगर पिल्लै के माँ  पिता को किसी तरह की कोई बीमारी है तो वह उनके पिल्लै को भी हो सकती है। अगर यह संभव न हो तो माँ को देखना ही काफी है।