8 Common Diseases in German Shepherd And Their Treatment 

जर्मन शेफर्ड में 8 आम बीमारियां और उनके उपचार 

8 Common Diseases in German Shepherd | जर्मन शेफर्ड में 8 आम रोग और उनके उपचार |



जर्मन शेफर्ड सबसे लोकप्रिय पेट्स में से एक है, ये ब्रीड फ्रेंडली, फॅमिली के साथ मिलने जुलने वाले और गॉर्ड डॉग होते है। इन डॉग का खास ध्यान रखना पड़ता है क्यूंकि इन्हे कुछ बीमारियां जैसे आँखे झूलना, वजन का बढ़ना, बालों का झड़ना आदि शामिल है।

आइये जानते है जर्मन शेफर्ड की कुछ आम बीमारियां और उसके उपचार करने के बारे में :-


बालों का झड़ना / Hair Fall :- 

कारण:- जर्मन शेफर्ड तीन तरह के होते है जैसे लॉन्ग कोट, मध्यम कोट और शार्ट कोट इनके बालों के गिरने की समस्या यूँ तो आम बात है क्यूंकि इनके बाल दुबारा से उग जाते है। यह आमतौर पे बरसात और ठण्ड के समय ज्यादा होता है।परन्तु काफी समय तक या असमान्य तरिके से बाल गिरना कई बिमारियों कारण हो सकता है जैसे:- प्रेग्नेंसी, स्नान व् शैम्पू , कंघी न करना, ख़राब पोषण, फंगल संक्रमण या बैक्टीरियल, हार्मोन की समस्या व् तनाव व अच्छी क्वालिटी का शैम्पू और साबुन न इस्तेमाल करना इत्यादि। 

उपचार:- उनके खाने का ध्यान दें और समय समय पर उन्हें डॉक्टर को दिखाएँ। समय - समय पर स्नान आवश्यक है और कंघी करने से उनके बाल मुलायम व मजबूत होंगे और हमेशा अच्छी किस्म का शैम्पू और साबुन इस्तेमाल किया करें। खाने का विशेष ध्यान रखें बेकार व घटिया क्वालिटी के खाने से परहेज रखें। 


असाधारण वजन बढ़ना / Abnormal Weight Gain:-

जिस तरह हम इंसान का वजन बढ़ता है उसी तरह इनका वजन बढ़ना भी एक भी एक आम बात है परन्तु यह इनकी सेहत के लिए ठीक नहीं होता है इस्सके कारण आपके कुत्ते को कई तरह की कठिनाइयां सहनी पड़ती है जैसे:-

कारण:- उनका सुस्त हो जाना, आँखों सम्बन्धी बीमारी, साँस लेने में कठिनाई, सही ढंग से खाना न खा पाना इत्यादि यदि किसी कुत्ते का अधिक वजन बढ़ जाये तो इनकी वजन बढ़ने के कारण मौत भी हो सकती है।इसका मुख्य कारण अधिक खाना देना या फिर अनुयोजित खाना खिलाना, इस से हमारा अभिप्राय उन लोगों से ह जो अपने कुत्ते को अच्छा खाना तो देते है पर ये ध्यान नहीं रखते की एक समय या एक दिन में कितना खाना देना चाहिए इसके आलावा बेकार खाना खिलाना और कुत्ते को व्यायाम या घूमने न ले जाना भी इसके कारण हो सकता है क्यूंकि घर में रहने वाले कुत्ते जिन्हे आप बाहर कम ही घुमाने ले जाते है वे भी खाना तक ढंग से नहीं पचा पते है और वजन बढ़ने का शिकार हो जाते है।  

उपचार:- अपने कुत्ते को अच्छे क्वालिटी का खाना दें। ज्यादा प्रोटीन फैट वाले खाने से परहेज रखें, बाहर घूमना बहुत जरूरी इससे उनका स्वास्थ्य भी तक रहेगा और वे डिप्रेशन का शिकार भी नहीं होने। इन्हे संतुलित आहार दें। बार - बार खाना न दें। 

त्वचा में संक्रमण/ Skin Infection:-

कारण:- जर्मन शेफर्ड या अन्य किसी कुत्ते में सकिन इन्फेक्शन होना एक चिंता का विषय है इसी वजह से कुत्ते में बालों का गिरना, खारिश होना और स्किन प्रोब्लेम्स हो जाना त्वचा में संक्रमण होने के लक्षण है। इसका मुख्य कारण कुत्ते की सफाई न रखना कंघी न करना और अच्छा शैंपू साबुन इस्तेमाल न करना हो सकता है। 
उपचार:- इससे बचने के लिए आपको अपने कुत्ते को नहाना व् उनकी कंघी करना जरूरी है जिससे उसकी त्वचा साफ़ रहे और उसमे किसी भी तरह का संक्रमण न हो। हमेशा अच्छी किस्म का शैम्पू और साबुन इस्तेमाल करें। 

आंख का संक्रमण / Eye Infection:-

कारण:- आँखों में संक्रमण होना लगभग सभी कुत्तों में होना आम बात है अगर कुत्ते की आँख लाल, सूजी हुई , बहती आँख, आँखों का असमान्य तौर से झपकना और आँखों को अपने पैरों से खुरचना इत्यादि इसके कई कारण हो सकते है जैसे :- वायरस (दाद / हेपेटिटिस), फंगस, धुँआ शैम्पू या साबुन, बहरी कारण जैसे घास, मिटटी कंकड़ परजीवी इत्यादि। 

उपचार:- इससे बचने के लिए कुत्ते की आँख की सफाई करें समय समय पर चेकअप करवाएं और इन्हे अच्छा खाना दें। 

अकेलापन और डिप्रेशन / Loneliness & Depression:-

कारण:- आपका कुत्ता जिस स्थान पर जिस माहौल में रहता है यह भी उसकी सेहत पर असर डालता है। यह तो आप जानते होंगे की कुत्तों के अलग अलग आकार होते है जेसे कई कुत्ते छोटे आकार के कई बड़े और कई मध्यम आकार होते है। इसी तरह उन्हें उनके साइज के आकर के हिसाब की जगह मिलना बोहोत जरूरी है। जर्मन शेफर्ड भी बड़े आकार का कुत्ता है इससे भी अधिक जगह चाहिए छोटे घरों या अपार्टमेंट में कैद रह कर ये उदास और आलसी, बीमार हो जाते है इस लिए अगर आप ऐसे घरों में रहते है तो यह आपके कुत्ते के लिए सही नहीं है। 
उपचार:- इन्हे सुबह शाम बाहर टहलने के लिए ले जाया कीजिये जिस से ये एक्टिव रहे।  इससे ये कम बीमार पड़ेंगे और इनका स्ट्रेस लेवल भी कम हो जाता है। अपने कुत्ते को अकेला न छोड़ें। 

खाने की गुणवत्ता / Food Quality:-

कारण:- किसी भी कुत्ते को खाने में अगर अच्छा आहार न मिले तो वह अच्छी तरह से ग्रोथ नहीं कर पाता इसलिए अपने कुत्ते के खाने में प्रोटीन, कैलोरी का ध्यान दें। बाजार से  उनके लिए खाना लेते समय उसे अच्छी तरह से जांच लें ध्यान रहे अधिक प्रोटीन और कैलोरी  होना भी इसके लिए बुरा साबित हो सकता है इससे इनमें मोटापा बढ़ने का खतरा बना रहता है या घटिये खाने की वजह से इनका शरीर अच्छी तरह से विकास नहीं कर पता है। 
उपचार:- इन्हे हमेशा अच्छा खाना दे खाने में प्रोटीन और कैलोरी देख लें। 

नाक का सुखना / Dry Nose:-

कारण:-  कुत्ते के नाक के सूखा होने के कई कारण है जैसे पानी की कमी, धुप, हवा या ठंड का ज्यादा होना और सबसे बड़ा कारण कुत्ते की उम्र भी नाक सूखने का कारण है। 
उपचार:- अपने कुत्ते को पानी की कमी न होने दें। उम्र के बढ़ने के साथ साथ उनका खास ध्यान रख करें। 
 

मौसम / Season:- 

कारण:- किसी भी नस्ल के कुत्ते को मौसम का खासा प्रभाव पड़ता है उन्हें भी हमारी तरह ठंड, गर्मी लगती है। 
उपचार:- जर्मन शेफर्ड को ठंड के मौसम में गर्म जगह दें इन्हे ठंडा पानी न दें ज्यादा ठंडे पानी से उनके फेफड़ें जम सकते है और नेहलाते समय भी गर्म पानी का इस्तेमाल करें और इसके विपरीत गर्मी में उनके बालों की श्रेडिंग करें जिस से उन्हें ज्यादा गर्मी न लगे। हो सके तो उन्हें समय समय पर नहला दिया करें जिससे वे अन्य स्किन इन्फेक्शन से बचे रहे तथा बरसात के मौसम में कुत्ते कीचड़ से भरे रहते है और इस समय इन्हे परजीवियों का सबसे ज्यादा खतरा रहता है इसलिए इन दिनों में इनकी सफाई का विशेष ध्यान रखें।