09 Main Causes of Dog Hair Hall
कुत्तों के बाल गिरने के 09 मुख्य कारण
बालों का झड़ना / Hair Fall :-
से बाल गिरना कई बिमारियों कारण हो सकता है जैसे:-
A) प्रेग्नेंसी / Pregnancy:-
प्रेगनेंसी के समय अंदरूनी कमजोरियों के कारण बालों का झड़ते है इसके मुख्य कारण कमजोरी व् अच्छी केयर न करने है इसलिए इन दिनों उनका खास ध्यान रखे जैसे पोषक आहार देना, समय - समय कैल्शियम की खुराक देना व् इन्हे अच्छे और गरम स्थान में रखना जरूरी है। इसी के साथ इन्हे समय समय पर डॉक्टर को दिखाएँ और सभी इंजेक्शन और दवाइयां दें जिससे वह सवस्थ रहे।B.) स्नान व् शैम्पू / Bath & Shampoo
अपने कुत्ते की नियमित नहलाएं और उनकी कंघी करें जिस से उनके बाल मजबूत और घने रहेंगे, इसी के साथ-साथ उन्हें सीकरी और अन्य परजीवी का भी खतरा नहीं रहेगा। हमेशा ध्यान दें की जो साबुन और शैम्पू आप इस्तेमाल कर रहे है वह अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए।
C.) कंघी करना / Combing:-
अपने पेट्स की कंघी करना उतना ही जरूरी है जितना जरूरी उनका नहाना। कंघी करने से बालों की सफाई और शरीर की मसाज़ भी हो जाती है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है जिससे बालों का गिरना कम हो जाता है और बाल मुलायम हो जाते है। समय-समय कंघी करने से जो बाल घरों में गिर जाते है वो भी गिरना कम हो जायेगे क्यूंकि जो बाल गिरने वाले होते वो कंघी करने से निकल जायेगे।
D.) ख़राब पोषण / Bad Nutrition:-
बालों के गिरने के सबसे बड़े कारणों में पोषक तत्व की कमी एक मुख्य कारण है। इसलिए अपने कुत्ते को खाने में पोषक तत्व दें पोषक तत्व से हमारा अभिप्राय अच्छे खाना देने से है जिससे इनकी शरीर की जरूरते पूरी हो सके और आपका पेट हेल्थी रहे। और यह तो सामान्य सी बात है की एक हेल्थी कुत्ते के बाल कम गरते है क्यूंकि बालों को पोषण मिल जाता है। इसके लिए अपने कुत्ते को अंडे, मीट और कम फैट वाला पनीर दें।
संक्रमण होने से कुत्ते के बाल जड़ों से कमजोर हो जाते है और गिरना शुरू हो जाते है। इसलिए अपने पेट्स की अच्छी से सफाई किजिये उन्हें अच्छे शेम्पू और डॉग सोप से नहलाएं। अगर उसे अधिक खारिश हो तो डॉक्टर को दिखाएँ जिससे उसका समय पर इलाज हो सके।
F.) एलर्जी/ Allergies:-
कुत्तों में एलर्जी हो जाती जो की बालों के गिरने का मुख्य कारण है। इसमें कुत्ते को शरीर में खारिश और लाल निशान पड़ जाते है और इस कारण उस जगह के बाल गिरना शुरू हो जाते है। इससे बचने के लिए आपको इनकी सफाई का विशेष ध्यान रखना है जैसे समय समय पर स्नान करवाना, कंघी करना और समय-समय पर डॉक्टर को दिखना ऐसा करना से आप अपने कुत्ते को एलेर्जी होने से बचा सकते है।
G.) हॉर्मोन समस्या \ Hormone Problem:-
हार्मोन यह शब्द हमे हमेशा उलझन में पड़ जाते है की यह क्या समस्या है। चलिए आज आसान भाषा में जानते है की हार्मोन समस्या क्या है हमारे शरीर में पायी जनि वाली कोशिकाओं और ग्रंथियों से निकलने वाले केमिकल होते है जो की अन्य कोशिकाओं और ग्रंथियों पर असर डालती है यह हार्मोन प्रॉब्लम कहलाती है।अगर शरीर में हार्मोन कम या ज्यादा निकले उससे हार्मोन प्रॉब्लम कहते है। इसका का सीधा असर शरीर की इम्यून सिस्टम, मेटाबॉलिज़्म, शरीर के विकास और हमारे भाव पर पड़ता है। इसी के साथ यह बालों के गिरने का मुख्य कारणों से एक है।
H.) तनाव \ Stress:-
जिस तरह इंसान तनाव ग्रस्त होता है उसी तरह जानवर भी तनाव से ग्रसित हो सकते है। इसका मुख्य कारण ज्यादा शोर, कुत्ते को छोटे घरों में रखना और ऊँची आवाज में उन्हें डांटना या पीटना कुछ मुख्य कारण है। तनाव के कारण इनकी शरीर कमजोर और बालों के गिरना शुरू हो जाता है। इसी लिए ध्यान रखे की आपका तनाव ग्रस्त न हो।
I.) परजीवी / Parasites:-
कुत्तों में परजीवियों के लगने से बालों का झड़ना शुरू हो जाते है परजीवी से हमारा अभिप्राय पिस्सू, टैक्स , इत्यादि इन्हें खुजली होना स्टार्ट हो जाती है और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। इस से बचने के लिए अपने कुत्तों की सफाई का विशेष ध्यान रखा कीजिये जैसे उन्हें नहलाना, कंघी करना और नियमित डॉक्टर को दिखाना आदि ऐसा करने से आप इन्हे परजीवियों से बचा सकते हो।
J.) नस्ल की विशेषता / Breed Specialties:-
कुत्तों की कई नस्लों की विशेषता होती है कि उनके बाल हमेशा ही गिरते है इनमे खासकर बड़े बालों वाले कुत्ते होते है उनके बाल साल भर गिरते रहते है इसलिए ऐसी नस्लों की कंघी करना जरूरी हो जाता है। स्नान करना अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करना जरूरी है।
Post a Comment
0 Comments