How to Check Purity of Pug Dog
(पग कुत्ते की शुद्धता की जांच कैसे करें)
वैसे तो सभी कुत्ते प्यारे होते है परन्तु छोटे कद के कुत्तों की कुछ और ही बात होती है। यह प्यारे व सुन्दर होते है और इन्हे छोटे घरों या अपार्टमेंट में रखना भी आसान होता है और इन्हे ज्यादा एक्सरसाइज की आवश्यकता भी नहीं होती है। इन्ही कुत्तों में सबसे ज्यादा पसंदीदा कुत्ता पग है यह छोटा व शांत सवभाव का कुत्ता होता है यह अमूनन चार रंगों में पाया जाता है
(काला, गोल्डन, सिल्वर एवं एप्रीकॉट) यह कुत्ते किसी भी तरह के परिवार के साथ रहना पसंद रहते है। एक पग पहले हमे यह ध्यान रखना चाहिए की ये कुत्ते ज्यादा ठण्ड वाले क्षेत्र में नहीं रह सकते है और न ही ज्यादा गरम इलाके में रह सकते है ऐसी जगह इन्हे साँस लेने में मुश्किल हो जाती है। पग कुत्ता लेने से पहले हमे उनकी प्यूरिटी का पता होता चाहिए।
तो चलिए उन तथ्यों को साझा करते है:-
दस्तावेजों की जांच करें:-
1 . दूकानदार के सभी दस्तावेज जांचना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो की एक कुत्ता लेने से पहले करनी चाहिए। ऐसा करने से आप काफी हद तक किसी फर्जी विक्रेता से बच सकते है।
2 . जब आप किसी पग कुत्ते को ले तो आपको उन कुत्तों के सारे दस्तावेज जाँच लेने चाहिए जिससे आपको यह पता चल सकता है की कुत्ता किता शुद्ध नस्ल का है।
पग की थूथन:-
(i) पग के पिल्लै या कुत्ता लेने से पहले यह ध्यान दें कि उनका थूथन हमेशा काले रंग का होना चाहिए साथ ही यह पीछे की तरफ दबी हुई होनी चाहिए। यदि आप आप कुत्ता ले रहे हो और उस कुत्ते की थूथन आगे की तरफ हो जिस तरह बीगल या टॉयपॉम की होती है तो उस कुत्ते को न लें।
2 . जब आप किसी पग कुत्ते को ले तो आपको उन कुत्तों के सारे दस्तावेज जाँच लेने चाहिए जिससे आपको यह पता चल सकता है की कुत्ता किता शुद्ध नस्ल का है।
पग की थूथन:-
(i) पग के पिल्लै या कुत्ता लेने से पहले यह ध्यान दें कि उनका थूथन हमेशा काले रंग का होना चाहिए साथ ही यह पीछे की तरफ दबी हुई होनी चाहिए। यदि आप आप कुत्ता ले रहे हो और उस कुत्ते की थूथन आगे की तरफ हो जिस तरह बीगल या टॉयपॉम की होती है तो उस कुत्ते को न लें।
(ii) पग कुत्ते के चेहरे पे कई सारी झुर्रियां होती है जो और इनकी आँखें बड़ी होती है।
मुड़ी हुई पूंछ:-
इस कुत्ते की पूंछ हमेशा ऊपर की ओर मुड़ी हुई और घुमावदार होती है।ध्यान दें यदि किसी कित्ते की पूंछ निचे की और हो या सीधी हो तो यह कुत्ता न लें क्योंकि इस तरह का कुत्ता शुद्ध नहीं हो सकता है।
पग कई तरह के रंगों में मिलता है जैसे काला, गोल्डन, सिल्वर एवं एप्रीकॉट। इन्ही रंगों के कुत्ते को शुद्ध मन जाता है। इन रंगों के इलावा इनके पेट पे आ के ये रंग कुछ फीके हो सकते है परन्तु अलग रंग हो तो वह शुद्ध नहीं हो सकता है जेसे यदि काले पग के पेट में सफेद धब्बे हो या फिर गोल्डन रंग पे काले रंग के धब्बे हो इससे कुत्ते को लेने से बचें।
पग के कान:- ध्यान दें की पग के कान हमेशा काले रंग के होते है चाहे कुत्ता किसी भी रंग का हो इनके कान का रंग हमेशा काला होता है है कभी कभी इनका रंग ब्राउन होता है तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है ये भी शुद्ध नस्ल में ही गिना जायेगा।
कुत्त्ते के माँ पिता को देखें:-
एक पग लेने से पहले आपको उनके माता पिता को देख लेना चाहिए ध्यान दें अगर उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं है। अगर पिल्लै के माँ पिता को किसी तरह की कोई बीमारी है तो वह उनके पिल्लै को भी हो सकती है। अगर यह संभव न हो तो माँ को देखना ही काफी है।
Tags:
Dogs
Post a Comment
0 Comments