How to Choose a Dog ( कुत्ता कैसे चुने )
कुत्ते इस धरती पर इंसान के बाद सबसे भरोसेमंद और वफादार जानवर है, और शायद ही कोई इंसान होगा जो कुत्तों को पसंद न करता हो। इसी वजह से लोगों में कुत्ता पालने की होड़ सी मची रहती है और आज कल तो कुत्तों की इतनी किस्मे है कि कुत्तों को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी कारणवंश कई लोग अपने घर गलत नस्ल का कुत्ता ले आते और बाद में फिर जब कुत्ता बीमार या चिड़-चिड़ा हो जाता है जिस कारण आपको भी परेशनियों का सामना करना पड़ना है। इसका कारण है आपका गलत कुत्ता चुनना।
कुत्ते इस धरती पर इंसान के बाद सबसे भरोसेमंद और वफादार जानवर है, और शायद ही कोई इंसान होगा जो कुत्तों को पसंद न करता हो। इसी वजह से लोगों में कुत्ता पालने की होड़ सी मची रहती है और आज कल तो कुत्तों की इतनी किस्मे है कि कुत्तों को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी कारणवंश कई लोग अपने घर गलत नस्ल का कुत्ता ले आते और बाद में फिर जब कुत्ता बीमार या चिड़-चिड़ा हो जाता है जिस कारण आपको भी परेशनियों का सामना करना पड़ना है। इसका कारण है आपका गलत कुत्ता चुनना।
एक सही कुत्ता कैसे चुने
एक सही कुत्ता चुनने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आपके घर का वातावरण, घर का साइज, आपकी दिनचर्या इस्यादि।इन सभी बातों का ध्यान रख कर आप और आपका कुत्ता दोनों खुश रह सकते है। इसमे सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी जरूरत है कि आपको और आपके परिवार को किस तरह का कुत्ता सूट करेगा।
एक सही कुत्ता चुनने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आपके घर का वातावरण, घर का साइज, आपकी दिनचर्या इस्यादि।इन सभी बातों का ध्यान रख कर आप और आपका कुत्ता दोनों खुश रह सकते है। इसमे सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी जरूरत है कि आपको और आपके परिवार को किस तरह का कुत्ता सूट करेगा।
घर का साइज़:-
एक कुत्ता खरीदने से पहले सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान देनी चाहिए, आपका अपना घर का साइज, कुछ कुत्ते फ्री रहना पसन्द करते है उन्हें जिसके लिए उन्हें बड़ा घर और उसके साथ बड़ा आँगन (लॉन) में घूमना, खेलना पसन्द होता है और वहीं कुछ कुत्ते एक छोटे से घर या अपार्टमेंट में भी रहना पसन्द करते है। अगर आप एक खुल्ले और बड़े घर में रहते है और आपके घर के सामने बड़ा आँगन (लॉन) है तो आप कोई भी कुता ले सकते है किन्तु अगर आप छोटे घर या अपार्टमेंट में रहते है तो आपको एक ऐसे कुत्ते को घर लाना चाहिए जो कि इस छोटे घर में रहना पसन्द करता हो और इस कारण उससे कोई परेशानी भी न हो वर्ना अन्य कुत्ते छोटे घर में रहकर चीड़-चिड़े और बीमार पड़ जाते है।
छोटे घर के लिए अच्छी ब्रीड है :- Pug, Pomeranian, Chihuahua, Lhas Apso and Dachshund etc.
बड़े घर के लिए अच्छी ब्रीड:- Golden Retriever, German Shepherd, Pitbull and St. Bernard etc.
एक कुत्ता खरीदने से पहले सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान देनी चाहिए, आपका अपना घर का साइज, कुछ कुत्ते फ्री रहना पसन्द करते है उन्हें जिसके लिए उन्हें बड़ा घर और उसके साथ बड़ा आँगन (लॉन) में घूमना, खेलना पसन्द होता है और वहीं कुछ कुत्ते एक छोटे से घर या अपार्टमेंट में भी रहना पसन्द करते है। अगर आप एक खुल्ले और बड़े घर में रहते है और आपके घर के सामने बड़ा आँगन (लॉन) है तो आप कोई भी कुता ले सकते है किन्तु अगर आप छोटे घर या अपार्टमेंट में रहते है तो आपको एक ऐसे कुत्ते को घर लाना चाहिए जो कि इस छोटे घर में रहना पसन्द करता हो और इस कारण उससे कोई परेशानी भी न हो वर्ना अन्य कुत्ते छोटे घर में रहकर चीड़-चिड़े और बीमार पड़ जाते है।
आपका लाइफ स्टाइल:-
दुसरी सबसे महत्पूर्ण बात जो कि कुत्ता लेते समय ध्यान में रखने योग्य है, वो है आपका लाइफ स्टाइल। लाइफ स्टाइल से हमारा अभिप्राय है कि आप किस तरह का जीवन जीना पसन्द करते है। कुछ लोग एक्टिव लाइफ जीते है सुबहः - सुबहः सैर व्यायाम इत्यादि ऐसे परिवार को एक्टिव कुत्ता लेना चाहिए और इसके विपरीत कुछ लोग जो बस टीवी के सामने या फिर घर पे ही अपना सारा काम करना पसन्द करते है। ऐसे परिवार को एक शांत और एक स्थान पर खुश रहने वाला कुत्ता लेना चाहिए। ऐसे कुत्ते लैप डॉग भी (Lap Dogs) कहलाते है। इस किस्म के कुत्ते दिनभर सोफे या बिस्तर पर बेठकर रह सकते है।
एक्टिव डॉग्स लिस्ट:- Tibetan Terrier, Doberman, Jack Russel Terrier and Labrador etc.
लेप डॉग्स लिस्ट:- Great Dane, English Bulldog, Chow-Chow and Saint Bernard etc.
दुसरी सबसे महत्पूर्ण बात जो कि कुत्ता लेते समय ध्यान में रखने योग्य है, वो है आपका लाइफ स्टाइल। लाइफ स्टाइल से हमारा अभिप्राय है कि आप किस तरह का जीवन जीना पसन्द करते है। कुछ लोग एक्टिव लाइफ जीते है सुबहः - सुबहः सैर व्यायाम इत्यादि ऐसे परिवार को एक्टिव कुत्ता लेना चाहिए और इसके विपरीत कुछ लोग जो बस टीवी के सामने या फिर घर पे ही अपना सारा काम करना पसन्द करते है। ऐसे परिवार को एक शांत और एक स्थान पर खुश रहने वाला कुत्ता लेना चाहिए। ऐसे कुत्ते लैप डॉग भी (Lap Dogs) कहलाते है। इस किस्म के कुत्ते दिनभर सोफे या बिस्तर पर बेठकर रह सकते है।
घर या मवेशियों की रखवाली के लिए कुत्ते :-
अगर आप जंगली ईलाकों में रहते है और आप और आपके मवेशियों को जंगली जानवर से खतरा रहता है या फिर आप घर पर अकेले घर पर रहते है और आपको एक सेफ्टी के लिहाज से कुत्ता चाहिए जो आपके घर की रखवाली के साथ-साथ वफादार भी हो। इन परिस्थितियों में आपको एक बड़ा कुत्ता लेना चाहिए जिसमें रखवाली करने वाले गुण हो। इस तरह के कुत्ते थोड़े आक्रामक होते है और ये कुत्ते किसी अजनबी पर विश्वास नहीं करते है और इसी के साथ-साथ इससे कुत्ते किसी को भी चोट पहुंचा सकते है। इससे कुत्ते ज्यादातर खुल्ला रहना पसन्द करते है। इस तरह के कुत्ते पुलिस और आर्मी वाले पालना पसन्द करते है।
रखवाली करने वाले कुत्ते:- Bullmastiff, Doberman Pinscher, German Shephard, Rottweiler, Gaint Schnauzer, Great Dane, Boxer, Gaddi and Alpha Black Blood Bulldog etc.
अगर आप जंगली ईलाकों में रहते है और आप और आपके मवेशियों को जंगली जानवर से खतरा रहता है या फिर आप घर पर अकेले घर पर रहते है और आपको एक सेफ्टी के लिहाज से कुत्ता चाहिए जो आपके घर की रखवाली के साथ-साथ वफादार भी हो। इन परिस्थितियों में आपको एक बड़ा कुत्ता लेना चाहिए जिसमें रखवाली करने वाले गुण हो। इस तरह के कुत्ते थोड़े आक्रामक होते है और ये कुत्ते किसी अजनबी पर विश्वास नहीं करते है और इसी के साथ-साथ इससे कुत्ते किसी को भी चोट पहुंचा सकते है। इससे कुत्ते ज्यादातर खुल्ला रहना पसन्द करते है। इस तरह के कुत्ते पुलिस और आर्मी वाले पालना पसन्द करते है।
रखवाली करने वाले कुत्ते:- Bullmastiff, Doberman Pinscher, German Shephard, Rottweiler, Gaint Schnauzer, Great Dane, Boxer, Gaddi and Alpha Black Blood Bulldog etc.
बच्चों के लिए कुत्ते:-
जिन घरों में बच्चे होते है वहां कुत्ता लेना एक सूझबूझ वाली बात बन जाती है क्यूंकि आपक़े गलत चुनाव आपके और आपके बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे परिवार को इसे कुत्तों का चुनाव करना चाहिए जिसे बच्चों के साथ रहना पसन्द हो और साथ ही साथ वो एक्टिव और कम अग्रेसिव होने चाहिए। जिस से आपके बच्चे उनके साथ काफी समय व्यतीत कर सकते है और यह आपके बच्चों के लिए एक पालक का काम करेगा।
बच्चों के लिए कुत्ते:- Beagle, Labrador Retriever, Golden Retriever, Collie, Newfoundland, Vizsla and Irish Setter etc.
कुत्ते जो बच्चों के लिए न लें:- Rottweiler, Akita, Bull Mastiff, Chihuahua, Chow-Chow, Saint Bernard and Siberian Husky etc.
कुत्ते जो बच्चों के लिए न लें:- Rottweiler, Akita, Bull Mastiff, Chihuahua, Chow-Chow, Saint Bernard and Siberian Husky etc.
बुजुर्गों के लिए कुत्ते:-
हमारे परिवार में बच्चों के साथ - साथ बुजुर्ग भी रहते है।जिन्हें कुत्ते पालना काफी पसन्द होता है। इसके कई कारण हो सकते है जेसे की आज कल की व्यस्त जिंदगी में सभी परिवार के सदस्य अपने -अपने काम में व्यस्त रहते है जिस कारण बुजुर्ग वर्ग अकेलापन महसूस करते है। इन्ही बुजुर्गो के लिए ऐसे कुत्तों की नस्ल लेनी चाहिए जो कि इनके साथ अर्जेस्ट कर सके हालांकि ये काफी कठिन चुनाव होता है। इसे में ऐसा कुत्ता चुनना चाहिए जो कि एक्टिव होने के साथ - साथ फॅमिली -फ्रेंडली भी हो।
बुजुर्गों के लिए कुत्ते:- Pug, Chihuahua, Beagle, Poodle, Pomeranian and Schnauzer etc.
हमारे परिवार में बच्चों के साथ - साथ बुजुर्ग भी रहते है।जिन्हें कुत्ते पालना काफी पसन्द होता है। इसके कई कारण हो सकते है जेसे की आज कल की व्यस्त जिंदगी में सभी परिवार के सदस्य अपने -अपने काम में व्यस्त रहते है जिस कारण बुजुर्ग वर्ग अकेलापन महसूस करते है। इन्ही बुजुर्गो के लिए ऐसे कुत्तों की नस्ल लेनी चाहिए जो कि इनके साथ अर्जेस्ट कर सके हालांकि ये काफी कठिन चुनाव होता है। इसे में ऐसा कुत्ता चुनना चाहिए जो कि एक्टिव होने के साथ - साथ फॅमिली -फ्रेंडली भी हो।
बुजुर्गों के लिए कुत्ते:- Pug, Chihuahua, Beagle, Poodle, Pomeranian and Schnauzer etc.
जलवायु पर निर्भर :-
जिस तरह इंसान एक स्थाई जलवायु में रहने के आदि होते है उसी तरह कुत्ते भी किसी न किसी जलवायु में रहने के लिए आदि होते है जैसे कि ज्यादा बालों वाले कुत्ते ठण्डी जलवायु में अच्छे से रह सकते है वहीँ छोटे बालों वाले कुत्ते गर्म जलवायु में रहना पसन्द करते है। इसके विपरीत अगर हम ठड़ी जलवायु को गर्म या गर्म जलवायु वाले कुत्तों को ठंड में रखेंगे तो उन्हें वहां रहने में खासी मेहनत करनी पड़ेगी जिस परिणामस्वरूप वो कुत्ता ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पायेगा या फिर अपना बेस्ट नहीं दे पायेगा। इसलिए जब भी कुत्ता लेने की सोचें तो जलवायु का ध्यान जरूर दें।
गर्म जलवायु के लिए कुत्ते:- Chihuahua, German Short Hair Pointer, Golden Retriever, Great Dane, Labrador Retriever, Terrier and Vizsla etc.
ठंडी जलवायु के लिए कुत्ते:- Siberia Husky, Saint Bernard, Tibetan Tarrier, American Eskimo, Newfoundland and Akita etc.
मल्टी पेट्स हाउस:-
आजकल सभी को पालतू जानवरों को पलने का शोक होता है जेसे बिल्ली, कुत्ते, तोते, चूहे, मुर्गे-मुर्गियां इत्यादि। पर इन सभी का आपसी व्यवहार अच्छा होना बहुत जरूरी है नहीं तो ये जानवर एक दुस्सरो को चोट भी पहुंचा सकते है और अगर कुत्ते को इन परिस्थिति के लिए तैयार न किया गया तो वह अन्य जानवरों को चोट भी पहुंचा सकता है। ऐसी परिस्थिति में कुत्ता संभल कर लेना चाहिए जो की आसानी से अन्य जानवरों से दोस्ती कर ले और साथ ही उन्हें चोट न पहुंचाए।
मलटी पेटस हाउस के लिए कुत्ते:- Australian Shepherd, Beagle, Boston Terrier, German Shepherd, Golden Retriever, Labrador Retriever and Poodle etc.
आजकल सभी को पालतू जानवरों को पलने का शोक होता है जेसे बिल्ली, कुत्ते, तोते, चूहे, मुर्गे-मुर्गियां इत्यादि। पर इन सभी का आपसी व्यवहार अच्छा होना बहुत जरूरी है नहीं तो ये जानवर एक दुस्सरो को चोट भी पहुंचा सकते है और अगर कुत्ते को इन परिस्थिति के लिए तैयार न किया गया तो वह अन्य जानवरों को चोट भी पहुंचा सकता है। ऐसी परिस्थिति में कुत्ता संभल कर लेना चाहिए जो की आसानी से अन्य जानवरों से दोस्ती कर ले और साथ ही उन्हें चोट न पहुंचाए।
एलर्जी वालों लोगो के लिए :-
कई लोग जिन्हे कुत्तों से एलर्जी होती है वे कुत्ता नहीं पाल सकते क्युंकि वे उनके रहने के कारण असहज महसूस करते है। ऐसे व्यक्तियों को छींके आना, खुजली होना और भी कई तरह ही एलर्जी हो जाती है और वे लोग चाहते हुए भी कुत्ता नहीं पाल सकते है किन्तु चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि कुछ ऐसे कुत्ते भी है जिस से एलर्जी नहीं होती। साइंस कि माने तो डैंड्रफ और रफ त्वचा ही ऐसा कारण है कि जिस करना एलर्जी होती है। इनसे बचने के लिए आप एक ऐसा कुत्ता ले सकते है जो कि कम डैन्ड्रफ प्रोड्यूस करे।
एलर्जी वालों लोगों के लिए कुत्ते:- Affenpinscher, Basenji, Havanese and Poodle etc.
कई लोग जिन्हे कुत्तों से एलर्जी होती है वे कुत्ता नहीं पाल सकते क्युंकि वे उनके रहने के कारण असहज महसूस करते है। ऐसे व्यक्तियों को छींके आना, खुजली होना और भी कई तरह ही एलर्जी हो जाती है और वे लोग चाहते हुए भी कुत्ता नहीं पाल सकते है किन्तु चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि कुछ ऐसे कुत्ते भी है जिस से एलर्जी नहीं होती। साइंस कि माने तो डैंड्रफ और रफ त्वचा ही ऐसा कारण है कि जिस करना एलर्जी होती है। इनसे बचने के लिए आप एक ऐसा कुत्ता ले सकते है जो कि कम डैन्ड्रफ प्रोड्यूस करे।
एलर्जी वालों लोगों के लिए कुत्ते:- Affenpinscher, Basenji, Havanese and Poodle etc.
अगर आपका पहला जानवर है:-
कई लोग पहली दफा कुत्ता लेते है और जिस कारणवंश वे लोग असमंजस में रहते है की कौन सा कुत्ता लें और इसी कारण वो एक ऐसा कुत्ता ले आते है जिससे संभालना उन्हें थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिस कारण वो कुत्ता या तो गुस्सैला या फिर जैसा आप चाहते है उसके उल्टा करता है और इस्सके सिर्फ एक कारण है आपकी कुत्ते पालने का अनुभव न होना। ऐसे परिवार को इससे कुत्ते लेने चाहिए जो की आसानी ट्रैन किये जाये।
पहला पालतु जानवर:- Golden Retriever, Greyhound, Labrador Retriever, Papillon, Poodle, Pug, Cavalier King Charles Spaniel, and Bichon Frise etc.
नोट:- 1. कुत्ता का व्यवहार आपकी परवरिश पर निर्भर करता करता है। आप उससे किश तरह ट्रैन करते है उस्का दिनचर्या क्या है ये सभी बाते उसके व्यवहार का कारण होता है।
2. ऊपर दिए गए आर्टिकल का मकसद सिर्फ आपको नॉलेज देना है, जिससे आप अपनी जरूरत के मुताबिक कुत्ता ले सके।
3. कुत्ता लेने से पहले कुत्ते की सारी डिटेल देख लें जैसे उसके माता - पिता इत्यादि।
कई लोग पहली दफा कुत्ता लेते है और जिस कारणवंश वे लोग असमंजस में रहते है की कौन सा कुत्ता लें और इसी कारण वो एक ऐसा कुत्ता ले आते है जिससे संभालना उन्हें थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिस कारण वो कुत्ता या तो गुस्सैला या फिर जैसा आप चाहते है उसके उल्टा करता है और इस्सके सिर्फ एक कारण है आपकी कुत्ते पालने का अनुभव न होना। ऐसे परिवार को इससे कुत्ते लेने चाहिए जो की आसानी ट्रैन किये जाये।
पहला पालतु जानवर:- Golden Retriever, Greyhound, Labrador Retriever, Papillon, Poodle, Pug, Cavalier King Charles Spaniel, and Bichon Frise etc.
नोट:- 1. कुत्ता का व्यवहार आपकी परवरिश पर निर्भर करता करता है। आप उससे किश तरह ट्रैन करते है उस्का दिनचर्या क्या है ये सभी बाते उसके व्यवहार का कारण होता है।
2. ऊपर दिए गए आर्टिकल का मकसद सिर्फ आपको नॉलेज देना है, जिससे आप अपनी जरूरत के मुताबिक कुत्ता ले सके। 3. कुत्ता लेने से पहले कुत्ते की सारी डिटेल देख लें जैसे उसके माता - पिता इत्यादि।
Tags:
Dogs
Post a Comment
4 Comments
nice information buddy !
ReplyDeleteThank You Sir!
DeleteWell done brother
ReplyDeleteThanks Bro!
Delete