Things That you Should not do with your Pets 

(चीजें जो आपको अपने पालतू जानवरों के साथ नहीं करनी चाहिए)


things that you were doing wrong way, wrong way to pet your pets, how to take care your pets in hindi | Things That you Should not do with your Pets in hindi

हेलो दोस्तों ! आज का विषय बहुत ही रोचक और ज्ञान से भरपूर होने वाला है। वैसे तो हम सभी अपने पालतू जानवर से बहुत प्यार करते है आप उन्हें अच्छा खाना देना उनकी कंघी करना उन्हें नहलाते है आदि। परन्तु अपने व्यस्त दिनचर्या की वजह से कई बार अपने पालतू जानवरों पर ख़ास ध्यान नहीं दे पाते है। जिस कारण आपका प्यारा जानवर कई तरह की बाहरी और आंतरिक परेशानियों से ग्रस्त हो जाते है। आज हम इन्ही कारणों को आपसे साझा करेंगे। जिस से आप अपने प्यारे पालतू जानवरों का ख्याल अच्छे से रख पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है...

अपने जानवरों को  मनुष्यों का खाना देना :-

Fast foods are Dangerous for your pets
हम समझते है की हमारे जानवर हमारा खाना जैसे चॉकलेट, आइसक्रीम कुकीज इत्यादि खाना पसंद करते है  परन्तु इसका यह मतलब नहीं की यह खाना उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा हो। ऐसा खाना पचाना इन जानवरों के लिए मुश्किल होता है और कई खाद्य पदार्थ आपके जानवरों के लिए जानलेवा भी हो सकते है। इसलिए हमेशा अपने पालतू जानवरों को उनका खाना ही दें फ़ास्ट फ़ूड और मीठी चीज़े इन्हे न दें। हम जानते है  थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्यूंकि जानवर ऐसा खाना पसन्द करते है परन्तु आपका इस कदम इन्हे कई तरह की बिमारियों से बचा सकता है। 


जरूरत से ज्यादा खाना देना:- 

excess food



कई मालिक अपने जानवरों को घर में रख जाते है और इस वजह से वे अपने जानवरों को बहुत सा खाना खाने को छोड़ जाते है और जिसे जानवर खा तो जाते है परन्तु आपके प्यारे जानवरों को ये समझ नहीं होती की उससे कितना खाना खाना चाहिए।  जिस से वे जरूरत से खा बैठते है और हम सभी ये बात जानते है की ज्यादा खाना भी सेहत के लिए खराब होता है ज्यादा खाना खाने से मोटापा और पेट से संबधित कई बीमारियां हो जाती है इसलिए अपने जानवरों को हमेशा संतुलित आहार दें। अगर आप व्यस्त दिनचर्या होने के कारण अपने जानवरों को समय पर खाना नहीं दे सकते तो आप ऐसे बर्तनों का इस्तेमाल कर सकते है जो स्वयं सचालक हो और समय - समय पर आपके जानवरों को खाना दे सके।

सही बर्तन का इस्तेमाल करना:-


Neat & Clean Potहम सभी जानते है की जानवर अपना खाना खाने के साथ साथ अपने बर्तनों  को अपने दाँतो से काटते रहते है  इसलिए अपने जानवरों के लिए प्लास्टिक और इससे धातु का बर्तन न लें जो आसानी से टूट या खरोंचा जा सके वरना आपका जानवर अपने आप को चोट है। टूटे बर्तन या प्लास्टिक हिस्से उनके मुँह को काट सकते है या फिर खाना कहते समय वह खाने साथ उनके अंदरूनी अंगों को क्षति पहुंचा सकते है और बर्तनों में आई खरोंचे कई प्रकार के जीवाणुओं का घर हो सकता है इन्ही सभी से बचने के लिए ऐसे बर्तनों का इस्तेमाल करें जो आसानी से खरोंचा या तोडा सके। 





अन्य जानवरों का खाना खिलाना:-


Other pets foodयह समस्या अधिकतर उन घरों में होती है जहाँ पे एक से अधिक पालतू जानवर होते है वे मालिक अपने एक जानवर का खाना अन्य जानवरों को दे देते है जैसे कुत्ते का खाना जो की मार्किट से लिया गया हो बिल्ली को देना यह उनके लिए उतना अच्छा नहीं होगा क्यूंकि हर एक जानवर का खाना उनकी शारीरिक जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार जाता है और वही खाना अन्य जानवर को खिलने से वे या तो कम पोषक या अधिक पोषक खाना खा लेते है जिससे या तो उनकी शारीरक जरूरत पूरी नहीं होगी या फिर अधिक पोषक पदार्थ लेने से उनमे मोटापा जेस्सी परेशानियां हो सकती है। इसलिए जो खाना  तैयार किया गया है उसी जानवर को दें। 





बहुत अधिक ट्रीट देना:-




don't give them so many treatअगर आपका जानवर कम खाना खाता है या फिर जो खाना उससे दिया जाता है उससे अनदेखा कर देता है इस्सके सबसे बड़ा कारण उन्हें जरूरत से ज्यादा ट्रीट देना होता है। हाँ ये सही है की जब आप उससे सीखा रहे हो या फिर आपका कुत्ता कुछ अच्छा काम करे तो उसे इनाम में कुछ खाने को दिया जाये परन्तु अधिक ट्रीट देने से वे उसस्के आदि हो जाते है और सामान्य खाना नहीं खाते। इसलिए उन्हें उनका इनाम दें परन्तु आप उन्हें उनका सामान्य खाना भी दे सकते है और कभी कभी उन्हें अन्य खाना भी दे सकते है। जिससे आपका पालतू जानवर अन्य खाने का आदि नहीं होगा। 





Milk and their productsअधिक दूध देना:-


सभी पालतू जानवर जेसे कुत्ते , बिल्ली दूध पस्न्द करते है परन्तु कुत्ते इससे पचा नहीं पाते है जिसके कारण वे पेट से संबधित बीमारियों से ग्रस्त हो जाते है। परन्तु हफ्ते में एक या दो बार दूध देना सही है परन्तु दूध की मरता कम होनी चाहिए। वहीँ बिल्लियों को दूध देना सही है परन्तु उसमें अधिक पानी न मिलाएं वर्ण वे निमोनिया की शिकार हो सकती है और अधिक दूध देने से बिल्लिया मोटापे का शिकार हो सकती है। 





जानवरों का स्थान:-



Clean Place of your petsआपको हमेशा चाहिए की आपके जानवर के रहने का स्थान सूखा और आरामदायक होना चाहिए जिससे आपका जानवर आराम से रह सके। उन्हें हमेशा पिंजरे में बंद न रखे जैसे तोते, चूहे इन्हे कुछ समय के लिए पिंजरे से बाहर घूमने दें जिससे वे थोड़ी देर कसरत कर सके।