How to Check a pure breed of a German Shepherd
(जर्मन शेफर्ड की शुद्ध नस्ल की जांच कैसे करें)
जर्मन शेफर्ड परिवार और घर के प्रति समर्पित नस्ल का कुत्ता है , यह कुत्तों के प्रति हावी और मुखर हो सकता है, हालांकि यह घर के अन्य पालतू जानवरों के साथ सामान्य रूप से अनुकूल है। जर्मन शेफर्ड एक बेहद बहुमुखी कुत्ता है, जो उत्सुकता से अपने कार्यों का प्रदर्शन करता है।
वर्षों से जर्मन शेफर्ड नस्ल ने कई अलग-अलग क्षमताओं में सेवा की है: पुलिस कुत्ता, गाइड डॉग, गार्ड डॉग, वॉर डॉग, विस्फोटक- और मादक पदार्थों का पता लगाने वाला डॉग, खोजी और बचाव कुत्ता, शो डॉग, और सबसे खास तौर पर चरवाहे के रूप में कुत्ता। मुख्य रूप से एक चरवाहे के झुंडों की रखवाली और उन्हें चराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है ।
आज का हमारा विषय एक शुद्ध जर्मन शेफर्ड की पहचान करने पर है, तो चलिए जानते है कि एक जर्मन शेफर्ड घर लेन से पहले उसकी शुद्धता की जाँच कैसे की जाये
पहले सभी दस्तावेजों की जांच करें :-
1 . दूकानदार के सभी दस्तावेज जांचना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो की एक कुत्ता लेने से पहले करनी चाहिए। ऐसा करने से आप काफी हद तक किसी फर्जी विक्रेता से बच सकते है।
2 . जब आप किसी लैब्राडोर को लेने तो आपको उन कुत्तों के सरे दस्तावेज जाँच लेने चाहिए जिससे आपको यह पता चल सकता है की कुत्ता किता शुद्ध नस्ल का है।
जर्मन शेफर्ड की पूंछ :-
एक जर्मन शेफर्ड का पिल्ला लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि जर्मन शेफर्ड की पूंछ सीधी और नीचे की तरफ को झुकी होती है। परन्तु कभी कभी यह थोड़ी सी उठी हो सकती है जो की एक सामान्य बात है परन्तु जिस पिल्लै की पूंछ बिलकुल ऊपर की तरफ हो के कर्ल हुई हो वो पिल्ला मिक्स नस्ल का हो सकता है। इसलिए हमेशा सीधी पूंछ वाला कुत्ता ही लें।
जर्मन शेफर्ड का रंग व बाल :-
जर्मन शेफर्ड कई रंगो में पाया जाता है जैसे काला व टैन, काला व लाल , काला व क्रीम, हल्का पीला व ग्रे, सफेद, काला इत्यादि ह सभी रंग मिक्स हो सकते है परन्तु यदि इसके आलावा अन्य रंग इनके शरीर पर हो तो वह मिक्स नस्ल हो सकती है। जब आपका कुत्ता बड़ा होता है तो उसके रंग मिक्स होते रहते है जैसे यदि आपका कुत्ता पहले काला व हल्के पिले रंग का कुत्ता है तो बड़े होने के बाद उस्का काला रंग धीरे धीरे उसका कला रंग हल्के लाल रंग में परिवर्तित हो जायेगा। इसके साथ इनके बाल सिल्की होते है।
जर्मन शेफर्ड के कान :-
जर्मन शेफर्ड के पिल्लै के कान पहले झुके होते है और जैसे जैसे आपका कुत्ता बड़ा होता है इस्सके कान ऊपर की तरफ सीधे खड़े हो जाते है यह कभी कभी एक ही शुरू हो सकता है जैसे पहले एक कान खड़ा होना और फिर दुसरा कान कुछ समय बाद खड़ा हो जाता है यदि इनके कान खड़े न हो तो यह अच्छी नस्ल का कुत्ता नहीं हो सकता है
कुत्त्ते के माँ पिता को देखें :-
एक जर्मन शेफर्ड लेने से पहले आपको उनके माता पिता को देख लेना चाहिए ध्यान दें अगर उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं है। अगर पिल्लै के माँ पिता को किसी तरह की कोई बीमारी है तो वह उनके पिल्लै को भी हो सकती है। अगर यह संभव न हो तो माँ को देखना ही काफी है।
एक जर्मन शेफर्ड का पिल्ला लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना है कि जर्मन शेफर्ड की पूंछ सीधी और नीचे की तरफ को झुकी होती है। परन्तु कभी कभी यह थोड़ी सी उठी हो सकती है जो की एक सामान्य बात है परन्तु जिस पिल्लै की पूंछ बिलकुल ऊपर की तरफ हो के कर्ल हुई हो वो पिल्ला मिक्स नस्ल का हो सकता है। इसलिए हमेशा सीधी पूंछ वाला कुत्ता ही लें।
जर्मन शेफर्ड कई रंगो में पाया जाता है जैसे काला व टैन, काला व लाल , काला व क्रीम, हल्का पीला व ग्रे, सफेद, काला इत्यादि ह सभी रंग मिक्स हो सकते है परन्तु यदि इसके आलावा अन्य रंग इनके शरीर पर हो तो वह मिक्स नस्ल हो सकती है। जब आपका कुत्ता बड़ा होता है तो उसके रंग मिक्स होते रहते है जैसे यदि आपका कुत्ता पहले काला व हल्के पिले रंग का कुत्ता है तो बड़े होने के बाद उस्का काला रंग धीरे धीरे उसका कला रंग हल्के लाल रंग में परिवर्तित हो जायेगा। इसके साथ इनके बाल सिल्की होते है।
जर्मन शेफर्ड के पिल्लै के कान पहले झुके होते है और जैसे जैसे आपका कुत्ता बड़ा होता है इस्सके कान ऊपर की तरफ सीधे खड़े हो जाते है यह कभी कभी एक ही शुरू हो सकता है जैसे पहले एक कान खड़ा होना और फिर दुसरा कान कुछ समय बाद खड़ा हो जाता है यदि इनके कान खड़े न हो तो यह अच्छी नस्ल का कुत्ता नहीं हो सकता है
एक जर्मन शेफर्ड लेने से पहले आपको उनके माता पिता को देख लेना चाहिए ध्यान दें अगर उन्हें किसी तरह की बीमारी तो नहीं है। अगर पिल्लै के माँ पिता को किसी तरह की कोई बीमारी है तो वह उनके पिल्लै को भी हो सकती है। अगर यह संभव न हो तो माँ को देखना ही काफी है।
Tags:
Dogs



Post a Comment
1 Comments
Price kya rehti he puppy ki
ReplyDelete